श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, शाजापुर श्री यशपालसिंह राजपूत के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री टी. एस. बघेल व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री गोपालसिंह चौहान के निर्देशन में व थाना प्रभारी मक्सी निरी. भीमसिंह पटेल द्वारा चोरी की वारदातो पर अकुंश लगाते हुये दिनांक 01.10.2023 को मुखवीर द्वारा सूचना प्राप्त हूई की थाना मक्सी के अपराध में चोरी गई मोटर सायकल को 02 व्यक्ति लेकर मक्सी तरफ आ रहा मुखवीर सूचना पर उज्जैन रोड तिराहा पर नाका बन्दी करते उक्त चोरी गई मोटर सायकल को लेकर 02 व्यक्ति आते दिखे जिन्हे मक्सी पुलिस द्वारा रोका गया व मोटर सायकल के संबंध में पूछताछ करते आना कानी करने लगे, नाम पता पूछते अपना नाम 01. नीरज उर्फ सोनु लोधी पिता आनन्द लोधी उम्र 20 साल 02. रोहित पिता भेरुसिंह लोधी उम्र 20 साल निवासीगण मक्सी के होना बताया जिनके कब्जे से चोरी की मोटर सायकल जप्त कर आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी गण नीरज उर्फ सोनु लोधी व रोहित लोधी से अन्य चोरी गई मोटर सायकल के बारे में पूछताछे करते आरोपी गणो ने इन्दौर से 02 मोटर होण्डा हार्नेट, हिरो सीडी डिलक्स मोटर सायकल व उज्जैन से 01 मोटर सायकल होण्डा सीबी शाईन चोरी करना बताया जिनसे उक्त 03 मोटर सायकले भी जप्त की गई।

थाना मक्सी के पूर्व में पानी की मोटर चोरी के अपराध में मुखवीर सूचना पर कनासिया नाके से 02 आरोपी गण अर्जुन पिता पप्पु मालवीय उम्र 19 साल निवासी मक्सी व अजय पिता रुपसिंह चौहान जाति बागरी उम्र 25 साल निवासी बडी चुरलई थाना बरोठा जिला देवास के कब्जे से अपराध में चोरी गई 03 हार्स पाँवर की चोरी गई पानी की मोटर जप्त की जाकर आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल मेस्ट्रो कम्पनी की आरोपी फिरोज पिता अजीज खाँ मंसुरी उम्र 30 साल निवासी गडरोली से जप्त की गई।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. भीमसिंह पटेल, उप निरी.अंकित मुकाती, उप निरी.घनश्याम बैरागी, का प्र आर.05 मुकेश पटेल, का प्र आर. 187 रामेश्वर जाटव, आर. 221 चन्द्रशेखर जाट, आर. 62 अरुण सितपरा, आर. 220 कुमेरसिंह यादव, की सराहनीय भुमिका रही ।

keyboard_arrow_up
Skip to content