पुलिस स्मृति दिवस के उपलक्ष्य मे जिला पुलिस लाईन शाजापुर में परेड ग्गाउंड में शाजापुर पुलिस द्वारा शहीद परेड का आयोजन किया गया।

उक्त कार्यकम मे जिले के पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपुत द्वारा शहीदो के नामावली का वाचन कर शहीदो को श्रद्धांजलि अर्पित की। उपरोक्त कार्यक्रम में जिला शाजापुर के अति. पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी शाजापुर, आइटीबीपी डीएसपी, रक्षित निरीक्षक, सुबेदार व पुलिस अधीक्षक कार्यालय के लिपिक एवं थाना कोतवाली, लालघाटी व विसबल के अधि/कर्म. सम्मिलित हुये । उपस्तिथ सभी अधिकारियों और पुलिसकर्मियों द्वारा अमर जवानों को पुष्पचक अर्पित किया ।

दिनांक 21 अक्टुबर 1959 को सीआरपीएफ के जवानो की एक टुकडी चीन की सीमा पर लद्वाख के दुर्गम क्षेत्र मे हाट स्प्रिंगं नामक स्थान पर तैनात थी 21 अक्टुबर गश्त के दौरान चीनी सेना ने घात लगाकर टुकडी पर हमला कर दिया। ऐसे मे सीआरपीएफ जवानो ने 16000 फीट की उचाई पर संसाधनो की कमी के बावजूद चीनी सेना का डट कर मुकाबला किया । इस हमले मे सीआरपीएफ के 10 जवान वीरगति को प्राप्त हो गए। उन्ही की स्मृिति मे प्रत्येक वर्ष 21 अक्टुबर पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है।

keyboard_arrow_up
Skip to content